पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम के दुकानदारों को अल्टीमेटम देते हुए 10 दिन के भीतर अपनी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने को कहा। नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. धीरेंद्र शास्त्री गुरु पूर्णिमा के दिन अपने आवास पर श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने योगी सरकार की तारीफ भी की.
धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छतरपुर जिले के गढ़ा स्थित अपने निवास पर दरबार लगाया। इसके बाद उन्होंने दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के यूपी सरकार के आदेश की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम बागेश्वर धाम में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को आदेश देते हैं कि वे अपनी दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाएं ताकि पता चल सके कि वे राम या रहमान लोग हैं.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें न तो राम के लोगों से कोई दिक्कत है और न ही रहमान के लोगों से. हमें कालभ्रमवाद से समस्या है। नाम बताने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, जो भी चाहो, दुकान के बाहर नेम प्लेट पर टांग दो, ताकि आने वाले श्रद्धालु भ्रष्ट न हों। हमारा आदेश है कि सभी दुकानदार 10 दिन के अंदर नेम प्लेट लगा लें. अन्यथा कानून के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.
आपको बता दें कि यूपी में आज से शुरू हुई कांवर यात्रा के रूट पर मौजूद सभी दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया गया था. हालांकि उनके इस आदेश के बाद विपक्ष के अलावा बीजेपी के सहयोगी दलों ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए. योगी सरकार के इस फैसले पर बीजेपी के मुस्लिम नेताओं ने भी आपत्ति जताई.
Posted On:Monday, July 22, 2024