चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में लग्जरी गाड़ियों के मालिकों में फैंसी नंबर प्लेट्स को लेकर दीवानगी बरकरार है। अपनी पसंद का नंबर पाने के लिए शहरवासी बोली लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ताज़ा ई-नीलामी में CH01-DB-0001 नंबर 22 लाख 58 हजार रुपये में और CH01-DB-0007 नंबर 10 लाख 94 हजार रुपये में बिका। प्रशासन के मुताबिक इस बार भी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
इससे पहले अगस्त महीने में हुई नीलामी में 0001 नंबर 36 लाख रुपये में बिका था, जो अब तक का सबसे ऊंचा दाम था। अक्टूबर में आयोजित इस नई ई-नीलामी में एक बार फिर महंगे नंबरों को लेकर लोगों में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार, 29 से 31 अक्टूबर तक चली इस ई-नीलामी से प्रशासन को कुल 2 करोड़ 71 लाख 57 हजार रुपये की आमदनी हुई। इस दौरान नई सीरीज़ “CH01-DB” के 0001 से 9999 तक के नंबरों और पिछली सीरीज़ में बचे हुए कुछ नंबरों की भी बोली लगाई गई।
प्रशासन का कहना है कि फैंसी नंबरों की मांग हर साल बढ़ रही है। खासकर लग्जरी कार और एसयूवी के मालिक अपने वाहन को भीड़ से अलग दिखाने के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं।