सपने में पितरों के दिखने पर मिलते हैं ये 7 संकेत
Source:
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में पूर्वज मिठाई बांटते या कुछ देते नजर आएं, तो यह शुभ संकेत है। इसका अर्थ है आपकी पूजा से वो प्रसन्न हैं।
Source:
यदि आप सपने में अपने पूर्वजों से बात करते दिखते हैं तो समझ लें कि भविष्य में किसी काम में बड़ी सफलता मिलने वाली है।
Source:
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को सपने में पूर्वज खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो यह समझ जाइए कि आपका आने वाला समय बहुत अच्छा होगा।
Source:
सपने में यदि पितर किसी मंदिर में दिखें, आपको दर्शन कराते दिखें, गंगा स्नान करे दिखें या किसी तीर्थस्थान पर दिखाई दें तो समझिए कि पितर आपसे पुण्य या मोक्ष की लालसा रखते हैं।
Source:
सपने में पितर एक झलक दिखाकर गायब हो जाएं तो यह सपना अशुभ है। इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है।
Source:
अगर आपको सपने में आपके पितृ गुस्से में नजर आ रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि आने वाले वक्त में आपको संपत्ति के मामले में भारी नुकसान होने वाला है।
Source:
यदि पितर हमारे सिर पर हाथ फिराते हुए दिखें तो समझिए वे अपने बच्चों से संतुष्ट हैं और उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। इसका अर्थ है कि वे हर कदम पर आपका साथ देने वाले हैं। सपने में पितरों के दिखने के ये अर्थ हो सकते हैं।
Source:
Thanks For Reading!
यंग लुक के लिए घर पर ही बनाएं बादाम क्रीम
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/यंग-लुक-के-लिए-घर-पर-ही-बनाएं-बादाम-क्रीम/1359