बच्चेदानी में गांठ होने पर शरीर में दिखते हैं ये बदलाव
Source:
महिलाओं में यह समस्या आम हो गई है, जिसका सटीक कारण मालूम नहीं है। इसे हार्मोनल बदलाव, तनाव, आनुवंशिक कारण और जीवनशैली से जुड़ी गलत आदतों और खानपान से जोड़ा गया है। आइए जानें बच्चेदानी में गांठ होने पर शरीर में क्या लक्षण दिखते हैं, जिनसे इसका पता लगाया जा सकता है-
Source:
पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लड फ्लो होना इसका मेन लक्षण है। कभी-कभार इतना ब्लड फ्लो होता है कि महिला के शरीर में ब्लड की कमी हो जाती है। अगर आपका पीरियड नियमित है, हेल्दी है और अचानक हैवी ब्लड फ्लो हो रहा है, तो कृपया इसकी जांच अवश्य कराएं।
Source:
फाइब्रॉइड या गांठ आजकल किसी भी उम्र की महिलाओं को हो रहा है। इससे मां बनने में परेशानी हो सकती है, मोटापा हो सकता है और शरीर में भयानक दर्द की शिकायत भी हो सकती है।
Source:
अगर किसी महिला के पेट के निचले हिस्से में लगातार दर्द बना रहे या पेट बढ़ने लगे, तो ये भी गांठ होने का संकेत हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह लें और जांच कराएं।
Source:
यूरिन में जलन, दर्द और कभी-कभी ब्लड आना भी फाइब्रॉइड होने का संकेत हो सकता है। फाइब्रॉइड मूत्राशय पर दबाव डालता है, जिससे बार-बार पेशाब आने की समस्या भी हो सकती है।
Source:
ये गर्भाशय या किडनी में किसी प्रकार के इंफेक्शन होने के कारण भी हो सकता है, इसलिए जांच अवश्य कराएं और डॉक्टर को दिखाएं। पेट फूलना, पेट में कब्ज या भारीपन महसूस होना भी इसके होने का संकेत हो सकता है।
Source:
अगर किसी काम के लगातार थकान, कमजोरी, शरीर में अकड़न, पेट व पीठ के निचले हिस्से में दर्द, पैरों में सूजन आदि समस्याएं दिख रही हैं, तो इसकी जांच कराएं। इसे आप समय-समय पर अल्ट्रासाउंड, एमआरआई कराकर जांच करा सकते हैं।
Source:
Thanks For Reading!
किन कारणों से रिश्तों में हो सकती है दूरी
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/entertainment/किन-कारणों-से-रिश्तों-में-हो-सकती-है-दूरी/1324