चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, और अब इसकी चपेट में खुद एक पुलिस अधिकारी भी आ गया है। सेक्टर-40 के रहने वाले एएसआई ओम प्रकाश डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर चल रहे एक रिचार्ज ऑफर के झांसे में आ गए। महज 149 रुपये में तीन महीने का सब्सक्रिप्शन पाने के लालच में उन्होंने स्क्रीन पर दिखाए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान कर दिया। लेकिन रिचार्ज के बावजूद चैनल चालू नहीं हुआ, जिससे वह परेशान होकर मदद के लिए कस्टमर केयर सर्च करने लगे।
गूगल पर खोजते हुए ओम प्रकाश को एक कस्टमर केयर नंबर मिला, जिसे उन्होंने कॉल किया। कॉल पर मौजूद शख्स ने खुद को हॉटस्टार का प्रतिनिधि बताया और उनसे उनकी ईमेल आईडी व पासवर्ड मांगा। इसके बाद उसने ओम प्रकाश को टीवी को ‘रिफ्रेश’ करने की सलाह दी और बातचीत में उलझाए रखा। इस दौरान ठग ने किसी तरह उनकी बैंकिंग डिटेल्स तक पहुंच बनाकर खाते से दो बार में लगभग 3.90 लाख रुपये निकाल लिए।
जब तक ओम प्रकाश को ट्रांजैक्शन मैसेज मिले और उन्हें कुछ गड़बड़ी का अहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने तुरंत चंडीगढ़ पुलिस से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने साइबर क्राइम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तकनीकी सहायता के जरिए ठगों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
इस घटना से एक बार फिर साबित हो गया है कि साइबर अपराधी आम नागरिक ही नहीं, पुलिस कर्मियों को भी निशाना बना रहे हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान लिंक, नंबर या क्यूआर कोड से लेन-देन करने से बचना चाहिए। किसी भी समस्या के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या एप पर मौजूद हेल्पलाइन नंबर का ही इस्तेमाल करें, और निजी जानकारी किसी भी सूरत में साझा न करें।