चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: पंजाब पुलिस ने राज्य के 823 यू-ट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर को निगरानी में लिया है, जो पाकिस्तान से जुड़े कंटेंट पोस्ट करते हैं। इन लोगों पर आरोप है कि वे सरहदी इलाकों, धार्मिक स्थलों, कॉरिडोर और संवेदनशील सैन्य ठिकानों के आसपास वीडियो बनाकर ऑनलाइन साझा करते हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। पुलिस अब इन यू-ट्यूबर और ब्लॉगर की हर गतिविधि पर नजर रख रही है और इनके वीडियो कंटेंट की जांच कर रही है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सरहदी राज्य होने के कारण पंजाब के 553 किलोमीटर लंबे बॉर्डर पर कई संवेदनशील सैन्य ठिकाने हैं। इन ठिकानों की जानकारी लीक होने पर राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। पुलिस अब इन यू-ट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर के सोशल मीडिया अकाउंट्स की पूरी कुंडली निकाल रही है और स्पेशल टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम इनकी निगरानी कर रही है।
2019 में करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भी इसी तरह की चिंताएं सामने आई थीं, जब कई बड़े यू-ट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर यहां वीडियो बनाने गए थे। हिसार की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिसे जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था, की भी जांच की जा रही है। जांच एजेंसियों के अनुसार, पिछले कुछ सालों में करतारपुर कॉरिडोर से कई बार जासूसी के इनपुट मिले हैं, जिसके बाद से इस क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी गई है।
इस साल 10 अप्रैल तक पंजाब पुलिस ने 121 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक किए हैं, जो विदेश में बैठे गैंगस्टरों और पाकिस्तान की एजेंसियों से जुड़े थे। इनमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चीफ हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां, जीवन फौजी, अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टरों के अकाउंट्स शामिल हैं। पिछले साल भी 483 ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया था, जो गैंगस्टरों के नेटवर्क से जुड़े थे।