चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण इंजीनियरिंग विभाग के आउटसोर्स वर्करों ने वीरवार को चंडीगढ़ सचिवालय के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। यह विरोध कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स, यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले किया गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगें रखीं। वर्करों का कहना है कि बिना वेतन उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है, लेकिन प्रशासन उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जबरन वर्करों को हटाते हुए सेक्टर-3 थाने ले जाकर हिरासत में ले लिया। 11 नेताओं के खिलाफ विरोध कार्रवाई भी की गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वे केवल अपनी मेहनत की सैलरी मांग रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनकी बात सुनने की बजाय पुलिस भेजकर उन्हें जबरदस्ती हटवा दिया। वर्करों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही वेतन जारी नहीं किया गया तो उनका आंदोलन और तेज होगा।
इस प्रदर्शन में इलेक्ट्रिकल सर्कल, पब्लिक हेल्थ सर्कल, कंस्ट्रक्शन सर्कल और नगर निगम चंडीगढ़ के कर्मचारी शामिल थे। हिरासत में लिए गए लोगों में कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजिंदर कुमार, कैशियर किशोरी लाल, वरिंदर बिष्ट, सुखविंदर सिंह, रवि चंद्र, सुरिंदर कुमार और तिलक बहादुर साहू शामिल हैं।