मुंबई, 15 अक्टूबर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर इलाके में मंगलवार देर रात दो भाइयों के बीच हुआ विवाद गोलीबारी में बदल गया। झगड़े के दौरान एक भाई ने अपने ही सगे भाई पर गोली चला दी, लेकिन गोली भाई को न लगकर बीच बचाव करने पहुंचे भाजपा नेता रोबिन शर्मा को घायल कर गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला डीडी नगर के DH-148 का है। बहोड़ापुर आनंद नगर निवासी अभिषेक यादव अपने दोस्त और भाजपा नेता रोबिन शर्मा के साथ रात करीब 11 बजे अपने परिचित रोहित गुर्जर से मिलने पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि रोहित और उसका भाई मोहित गुर्जर आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। दोनों के बीच गाली-गलौज बढ़ने लगी तो अभिषेक और रोबिन ने बीच-बचाव की कोशिश की। इसी दौरान मोहित उर्फ छोटू ने अपनी थार गाड़ी से बंदूक निकाली और अपने भाई रोहित पर फायर कर दिया। रोहित समय रहते वहां से भाग निकला, लेकिन मोहित ने इसके बाद रोबिन शर्मा और अभिषेक यादव पर भी फायर कर दिया। गोली का एक छर्रा रोबिन शर्मा के गाल को छूते हुए निकल गया, जिससे वे घायल हो गए।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी मोहित थार गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायल भाजपा नेता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने घायल से पूछताछ के बाद अभिषेक यादव की शिकायत पर आरोपी मोहित गुर्जर के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। एएसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि यह मामला दो भाइयों के बीच हुए झगड़े से जुड़ा है, जिसमें बीच बचाव करने पहुंचे व्यक्ति को गोली का छर्रा लगने से चोट आई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।