चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: मोहाली के जीरकपुर स्थित शिवालिक विहार में 17 वर्षीय मौलिक वर्मा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक के परिवार ने चंडीगढ़ पुलिस पर मानसिक उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मृतक की जेब से एक अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। परिवार का कहना है कि पुलिस ने पहले ही खत्म हो चुके एक पुराने मामले को दोबारा उठाकर मौलिक को परेशान किया, जिससे वह तनाव में आ गया था।
मृतक की मां रितु वर्मा के अनुसार, मौलिक चंडीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था और साइंस स्ट्रीम का छात्र था। कुछ महीने पहले उसके स्कूल में एक मीम पेज को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मौलिक का नाम आया था। हालांकि, जांच में उसके फोन और इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला और मामला वहीं खत्म हो गया था। लेकिन हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले को दोबारा उठाया और मौलिक को अकेले पूछताछ के लिए बुलाया। मां और दोस्तों का आरोप है कि पुलिस ने उसे घंटों तक डराया-धमकाया, यहां तक कि मारपीट भी की और जबरन कुछ दस्तावेजों पर साइन करवाए।
परिवार का कहना है कि मौलिक मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया था और इसी दबाव में उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। मां रितु वर्मा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा पढ़ाई में होशियार था, लेकिन पुलिस के दबाव और डराने-धमकाने के कारण उसकी जान चली गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के दोस्तों व परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।