चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में लूट और स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को महज़ 24 घंटे के भीतर चार वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। मौलीजागरां, हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट और सेक्टर-38 जैसे इलाकों में स्नैचरों ने खुलकर तांडव मचाया।
पहली घटना मौलीजागरां क्षेत्र में हुई, जहां बस स्टॉप पर खड़े सब्जी विक्रेता शिव शंकर से दो युवकों ने बातचीत के बहाने 12 हजार रुपये छीन लिए। दूसरी घटना हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर घटी, जहां बदायूं निवासी रामकृष्ण का मोबाइल फोन बाइक सवार युवकों ने लूट लिया। दोनों ही मामलों में आरोपी मौके से फरार हो गए।
तीसरी वारदात सोमवार सुबह की है, जब सेक्टर-38 निवासी सरला टहल रही थीं। तभी बाइक सवार युवकों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। कुछ ही देर बाद सेक्टर 25/38 की सड़क पर भी किरण नाम की महिला से चेन स्नैचिंग हो गई। जांच में सामने आया कि इन वारदातों में इस्तेमाल की गई बाइक नवांशहर से चोरी की गई थी और आरोपी पहले भी कई इलाकों में सक्रिय रहे हैं।
पुलिस ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बावजूद इसके, लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है। खासकर स्लम बस्तियों से सटे इलाकों में लोग शाम ढलते ही असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।