चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के मलोया इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त उनके तीन छोटे बच्चे भी वहीं मौजूद थे, जो अपनी मां को तड़पते हुए देखते रहे। बताया गया है कि आरोपी ने पत्नी पर कई बार चाकू से वार किया और उसे मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया। यह घटना चंडीगढ़ की शांत छवि को झकझोर देने वाली है।
हत्या के बाद महिला का ससुर उसे लेकर सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों को बताया कि सब्जी काटते वक्त चाकू लग गया। हालांकि डॉक्टरों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसपी जसविंदर सिंह और थाना प्रभारी जसबीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतका की पहचान 25 वर्षीय प्रियंका के रूप में हुई है, जिसकी 8 साल की बेटी और दो बेटे (10 और 6 साल के) हैं।
पुलिस ने जब मृतका के बच्चों से बातचीत की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। बच्चों ने बताया कि उनकी मां बिस्तर पर लेटी थीं, तभी पिता आया और चाकू से हमला कर चला गया। इस बयान के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक और सीएफएलएल टीम को मौके पर बुलाया। प्रियंका मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और कुछ समय से अपने बच्चों के साथ डड्डूमाजरा में पति से अलग रह रही थी। मंगलवार रात ही वह मलोया आई थी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। घटना के समय प्रियंका का ससुर घर के बाहर बैठा था और उसने हमला होते हुए नहीं देखा। आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन वह फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और प्रियंका के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।