चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के रामदरबार इलाके में हुए ऋषि हत्याकांड मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना-31 पुलिस ने गुरदीप उर्फ बॉक्सर और सोनू उर्फ करेला को पकड़ा है। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं, जिन्हें आरोपियों ने वारदात के बाद चंडीगढ़ में छिपा रखा था। इससे पहले पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जिन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फरारी के दौरान लगातार ठिकाने बदलते रहे ताकि गिरफ्तारी से बच सकें। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी दीपू, कल्लू और उनके साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था, अब इन दो की गिरफ्तारी के बाद कुल सात आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
घटना बीते मंगलवार शाम की है, जब ऋषि अपने दोस्तों के साथ रामदरबार फेज-2 के पार्क में वॉलीबॉल खेल रहा था। खेल खत्म होने के बाद जब तीनों दोस्त बातें कर रहे थे, तभी वशू, सोनू उर्फ करेला, गुरी, गौतम, कल्लू, दीपू, ननू और सौरव उर्फ बच्ची वहां पहुंचे। उन्होंने ऋषि को घेर लिया और वंश माड़ीवाला के बारे में पूछताछ करने लगे। ऋषि ने जब उसे न पहचानने की बात कही, तो आरोपियों ने गालियां देते हुए चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाए जाने पर ऋषि ने दम तोड़ दिया।
जांच में सामने आया है कि ऋषि को गलती से निशाना बनाया गया था, क्योंकि असली टारगेट वंश माड़ीवाला था। आरोपियों की उससे पुरानी रंजिश थी और वे उसी से बदला लेने निकले थे। लेकिन वंश उस दिन जेल में था, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। इसी गफलत में निर्दोष ऋषि की हत्या कर दी गई।