चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके में शनिवार देर रात एक प्राइवेट बैंक को लूटने की कोशिश हुई। सेक्टर-13 स्थित एक्सिस बैंक की दीवार तोड़कर दो नकाबपोश लुटेरे अंदर घुसे। बैंक एनएसी के एक शोरूम में स्थित है और लुटेरे बैंक के पीछे शोरूम के छोटे शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए।
लुटेरों ने सबसे पहले बैंक का अलार्म और एक सीसीटीवी कैमरा तोड़ा, लेकिन एक और अलार्म एक्टिव हो गया जिससे हेडक्वार्टर को तुरंत सूचना मिल गई। सूचना मिलते ही बैंक स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी नजर आए हैं, जिनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे।
ब्रांच मैनेजर के मुताबिक, बैंक से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। लॉकर समेत सभी जरूरी सामान सुरक्षित है। चोर अंदर करीब 15 मिनट तक रहे लेकिन अलार्म बजने के बाद घबरा कर भाग निकले।
फिलहाल मौली जागरां थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक के आसपास और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को शक है कि लुटेरों ने बैंक के पीछे नगर निगम की खाली पड़ी जमीन और सुनसान सड़क का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी।