चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह ईमेल मिलते ही चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। मुख्यमंत्री का दफ्तर इसी भवन में होने के कारण पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
चंडीगढ़ पुलिस ने सचिवालय परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया। पूरे इलाके में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा ईमेल किस ईमेल आईडी से भेजा गया और इसके पीछे किसकी मंशा है। साइबर टीम को भी जांच में लगाया गया है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान की जा सके। इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां कोई चूक नहीं करना चाहतीं।