चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ नगर निगम ने नौकरी दिलाने के नाम पर 2.5 लाख रुपये ठगने वाले कर्मचारी मनप्रीत सिंह को बर्खास्त कर दिया है। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ (MOH) ने यह कार्रवाई की। मनप्रीत सिंह एमओएच विंग में ड्राइवर के पद पर आउटसोर्स पर कार्यरत था और बताया जा रहा है कि वह मौजूदा पार्षद का रिश्तेदार है।
शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह जंगू ने एसएसपी चंडीगढ़ को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि मनप्रीत ने उन्हें नगर निगम में ड्राइवर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर अक्टूबर 2022 में 50,000 रुपये नकद और बाकी 2 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए थे। तीन साल बीत जाने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली और पैसे भी वापस नहीं हुए।
युवा कांग्रेस ने इस पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई थी, लेकिन वरिष्ठ नेताओं के दबाव में यह विरोध प्रदर्शन नहीं हो सका। नगर निगम की कार्रवाई के बाद अब मामले की पुष्टि हो गई है और आरोपी कर्मचारी को संस्थान से बाहर कर दिया गया है।