चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के मलोया-झामपुर बॉर्डर पर 19 वर्षीय देवा की हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक महिला पम्मी और तीन नाबालिग शामिल हैं। यह हत्या सोमवार देर रात उस वक्त हुई जब देवा अपने भाई विनय और दोस्त आकाश के साथ स्कूटी रिपेयर कराने निकला था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ई-रिक्शा में सवार होकर आए और अचानक देवा पर हमला कर दिया। चाकू और ईंटों से किए गए हमले में देवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई विनय और दोस्त आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने देवा को मृत घोषित कर दिया।
जांच में सामने आया कि इस हमले की जड़ें 6 जुलाई को हुए एक पुराने विवाद से जुड़ी हैं। उस दिन झामपुर इलाके में देवा और आरोपियों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को धमकियां दी थीं। हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन आरोपियों ने पुरानी रंजिश को दिल में रखते हुए वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने विनय रावत की शिकायत पर FIR नंबर 88, दिनांक 7 जुलाई 2025 को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। मलोया थाना प्रभारी जसबीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तेजी से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब केस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।