चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में शराब की पेटी खरीदने के आरोप में हिमाचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। सोलन जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने शुक्रवार को एक सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया। यह कदम उस वीडियो के वायरल होने के बाद उठाया गया जिसमें चारों पुलिसकर्मी सरकारी गाड़ी में शराब की पेटी रखते हुए दिख रहे थे। मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, ये चारों पुलिसकर्मी दिन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के काफिले को चंडीगढ़ छोड़ने गए थे। मुख्यमंत्री के दिल्ली रवाना होने के बाद लौटते समय उन्होंने चंडीगढ़ में एक शोरूम के बाहर गाड़ी रोकी और वहां से शराब की पेटी खरीदी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई की और जांच के आदेश दे दिए।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि सस्पेंड किए गए दो पुलिसकर्मी सोलन के हैं, जबकि बाकी दो सिरमौर जिले की रिजर्व बटालियन कोलर के हैं। ये सभी उस समय विशेष ड्यूटी पर काफिले की सुरक्षा में तैनात थे। गौरव सिंह ने कहा कि वर्दी में ठेके से शराब खरीदना बेहद गंभीर मामला है और यह पहली बार हुआ है कि ऐसे आरोप पुलिसकर्मियों पर लगे हैं।
अब विभागीय जांच में इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जाएगी। अगर जांच में आरोप सही साबित होते हैं तो इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। फिलहाल चारों को सस्पेंड कर आगे की जांच जारी है।