चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: 12 नवंबर को खरखौदा पुलिस ने गस्त के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 515 पेटी अवैध शराब कब्जे में ली। यह कार्रवाई गाँव हलालपुर-मंडौरी रोड कट के पास की गई, जहां पुलिस ने एक लाल रंग की टाटा गाड़ी (कैटर) को रोकने का प्रयास किया। चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
पुलिस ने गाड़ी में रखी शराब की गिनती की तो 145 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसमें प्रत्येक पेटी में 48 पव्वे ‘मार्का स्टार गोल्ड’ थे। इसके अलावा 370 पेटी देशी शराब पाई गई, हर पेटी में 50 पव्वे ‘मार्का जन्नत मस्त संतरा’। सभी 515 पेटियां चंडीगढ़ की बताई जा रही हैं, जिनकी कुल कीमत लाखों रुपये अनुमानित है।
आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि यह शराब अवैध तरीके से चंडीगढ़ से लाई गई थी। पुलिस ने शराब को आहता चौकी सैदपुर में निगरानी में रखा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि यह अवैध शराब की तस्करी का मामला है और इसमें कई लोगों की मिलीभगत हो सकती है। साथ ही जनता से अपील की गई है कि वे इस तरह की तस्करी की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।