चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: शिमला में जन्मदिन मनाने पहुंचे चंडीगढ़ के युवा वकील की दर्दनाक हत्या कर दी गई। 22 साल के आकाश शर्मा का शव होटल के कमरे में खून से लथपथ मिला। उसकी गर्दन बीयर की बोतल के कांच से रेत दी गई थी और शरीर पर बेरहमी से हमले के कई निशान थे। हैरानी की बात ये रही कि होटल कर्मियों को इस जघन्य वारदात की जानकारी एक अनजान कॉल से मिली। कॉल करने वाले ने सिर्फ इतना कहा कि "कमरा नंबर 302 में एक युवक की हत्या कर दी गई है, जाकर देखो।" जब होटल स्टाफ कमरे तक पहुंचा और दरवाजा मास्टर की से खोला, तो अंदर का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर बुलाया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए IGMC भेजा गया। रिपोर्ट में सामने आया कि आकाश के सिर पर 6 बार बोतल से वार किया गया, नाक की हड्डी तोड़ी गई, हाथ की नसें काटी गईं और अंत में गला दबाकर उसकी जान ली गई। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि आकाश न केवल परिवार का इकलौता लड़का था, बल्कि पेशे से वकील भी था। पिता का पहले ही निधन हो चुका है और बहन भी वकालत करती है।
इस मामले में शक की सुई आकाश के चचेरे भाई अर्जुन की ओर गई, जो उसके साथ होटल में ठहरा हुआ था। दोनों ने खुद को होटल में भाई बताकर कमरा लिया था और बर्थडे पार्टी मना रहे थे। लेकिन अगले दिन सुबह अर्जुन होटल से बाइक लेकर निकल गया और तभी एक अनजान कॉल के जरिए हत्या की जानकारी दी गई। होटल के CCTV फुटेज में अर्जुन सुबह सवा पांच बजे होटल से निकलता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत पंचकूला में छापेमारी शुरू की और 14 जून की सुबह अर्जुन को हिरासत में ले लिया गया।
फिलहाल, आरोपी अर्जुन को शिमला लाया गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शिमला के एक्टिंग SP गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में BNS की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि पार्टी किसने दी थी, हत्या के पीछे क्या वजह रही और वारदात कैसे अंजाम दी गई। शुरुआती जांच में कई गंभीर सवाल उठे हैं, जिनके जवाब अब अर्जुन की पूछताछ से सामने आएंगे।