चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा के सोनीपत जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खांडा गांव के पास एनसीआर वाटर चैनल में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला। मृतका की पहचान पानीपत की मॉडल शीतल उर्फ सिमी चौधरी के रूप में हुई है। उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी—गला और हाथ धारदार हथियार से काटे गए थे। हत्या के बाद हमलावरों ने शव को नहर में फेंक दिया था, जिसे गांववालों ने देख पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पहचान की पुष्टि होते ही परिवार को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, शीतल रविवार से लापता थी और उसकी बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। शीतल फिलहाल सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी।
जांच में सामने आया है कि शीतल आखिरी बार अपने पुरुष मित्र सुनील के साथ देखी गई थी। पानीपत के पास नहर से सुनील की कार भी बरामद हुई है, जिससे शक और गहरा गया। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर सुनील को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उरलाना चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि हत्या का शक सुनील पर ही है।
मृतका की बहन नेहा ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे शीतल ने उसे वीडियो कॉल किया था और बताया था कि सुनील ने उसके साथ मारपीट की है। इसके तुरंत बाद उसका फोन बंद हो गया था। अगले दिन उन्हें शीतल की मौत की खबर मिली। थाना प्रभारी प्रेम के अनुसार, गले और हाथ पर धारदार हथियार के गहरे घाव हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंका गया।