चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट परिसर बुधवार को उस समय हंगामे का माहौल बन गया, जब कोर्ट अफसर और जज के गनमैन के बीच हाथापाई हो गई। आरोप है कि गनमैन ने कोर्ट अफसर पर पिस्टल तान दी, हालांकि गनमैन ने इस आरोप से इनकार किया। विवाद को बढ़ते देख मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया। सूचना मिलते ही सेक्टर-3 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों का मेडिकल करवाया।
कोर्ट अफसर दलविंदर सिंह का कहना है कि ड्यूटी को लेकर ASI दिलबाग सिंह से बातचीत के दौरान उसने बदतमीजी करनी शुरू कर दी और कुछ ही देर में हाथापाई पर उतर आया। इसी दौरान उसने पिस्टल निकालकर उन पर तान दी। दलविंदर के अनुसार, उनकी जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि किस जज के साथ कौन सा गनमैन तैनात है, छुट्टी पर कौन है और उसकी जगह कौन ड्यूटी देगा, जिससे जज की सुरक्षा में कोई कमी न रहे।
वहीं, गनमैन ASI दिलबाग सिंह का दावा है कि पहले दलविंदर सिंह ने उनसे बदतमीजी से बात की। उन्होंने केवल इतना कहा कि उनसे इस तरह बात न की जाए। उन्होंने पिस्टल निकालने या तानने की बात को पूरी तरह झूठा करार दिया। दिलबाग के अनुसार, वे किसी काम से अंदर जा रहे थे, तभी दलविंदर ने उन्हें रोका।
पुलिस का कहना है कि जिस जगह यह घटना हुई, वहां CCTV कैमरे लगे हैं। फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है, जिससे साफ हो जाएगा कि कोर्ट अफसर दलविंदर सिंह के आरोप सही हैं या गनमैन दिलबाग सिंह की बात में सच्चाई है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही अगला कदम तय किया जाएगा।