चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में एक युवक की रहस्यमयी मौत ने गांव में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय इसराइल के रूप में हुई है, जो फकरुद्दीन का बेटा था। बताया गया कि इसराइल चंडीगढ़ में गांव के ही एक व्यक्ति हनुमान प्रसाद के साथ वेटर की नौकरी करता था।
3 अप्रैल को इसराइल की अचानक मौत की खबर गांव पहुंची, जिसे सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। हनुमान प्रसाद ने ही इसराइल की मौत की सूचना परिजनों को दी और परिजन शव को गांव मंगवा लाए। लेकिन जब परिजनों ने मौत का कारण जानना चाहा, तो हनुमान प्रसाद कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
स्थिति संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मौत की असली वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है। ग्रामीणों के बीच भी इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।