चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: रेलवे ट्रेनों में टीटीई की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है, जहां टिकट जांच के दौरान एक टीटीई द्वारा यात्री के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। यह मामला तब सामने आया जब ट्रेन में सफर कर रहे एक अन्य यात्री ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस ट्रेन (गाड़ी संख्या 12232) में यात्रा कर रहे कृष्णा चतुर्वेदी ने बताया कि थर्ड एसी इकोनॉमी कोच एम-1 में टीटीई और एक यात्री के बीच टिकट को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद टीटीई ने उस यात्री के साथ मारपीट की। हालांकि वीडियो में मारपीट स्पष्ट नजर नहीं आती, लेकिन अन्य यात्रियों का दावा है कि टीटीई ने यात्री को पीटा था। इस घटना को लेकर यात्रियों में रोष देखने को मिला है।
वहीं दूसरी घटना गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल की है, जिसमें यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग दंपती के साथ टीटीई द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप है। पीड़ित यात्री निशांत ने बताया कि उनके दादा-दादी, जिनकी उम्र लगभग 75 वर्ष है, खलीलाबाद स्टेशन के पास ट्रेन में सफर कर रहे थे, जब टीटीई ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। इस घटना की शिकायत सीधे डीआरएम कार्यालय में की गई है।
दोनों ही मामलों में यात्रियों ने रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बढ़ती टीटीई की मनमानी और यात्रियों के साथ गलत व्यवहार अब रेल यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर चिंता का विषय बनता जा रहा है।