चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ और जीरकपुर की सीमा पर शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे दो कारों के बीच हुई कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। झगड़े के दौरान मारपीट हुई और देखते ही देखते फायरिंग भी हो गई। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे के सिर में गंभीर चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच-32 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस को मौके से चार कारतूस और एक खोल भी मिला है।
पुलिस के मुताबिक, यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब जीरकपुर के चेरी हिल्स इलाके का रहने वाला राजकुमार अपनी जिप्सी कार में सवार था और उसने सेंट्रो कार का पीछा करना शुरू कर दिया। बताया गया कि सेंट्रो कार तेज रफ्तार में उसके घर के सामने से निकली थी, जिससे एक बच्चा बाल-बाल बच गया। इसी बात से गुस्साए राजकुमार और उसके दोस्तों ने सेंट्रो कार का पीछा किया और जब दोनों कारें चंडीगढ़ बॉर्डर के पास जाम में फंस गईं, तब बहस मारपीट में बदल गई।
झगड़े के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर ईंटों, डंडों और स्लैगर से हमला किया। सेंट्रो कार में सवार एक युवक ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया, जिससे एक व्यक्ति के कमर में गोली लग गई। हमले में दोनों गाड़ियों के शीशे टूट गए। फायरिंग के बाद सेंट्रो कार सवार युवक भागने लगे, लेकिन ट्रैफिक की वजह से वे कार वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों गाड़ियां जब्त कर ली हैं और मामले की जांच जारी है। मौके पर डीएसपी जसविंदर सिंह, डीएसपी क्राइम धीरज कुमार और थाना प्रभारी राजीव कुमार पहुंचे थे।