ताजा खबर

फिल्म रिव्यु - Runway 34



बेहतरीन डायरेक्टर साबित हुए अजय देवगन, कमाल का है फिल्म का फर्स्ट हाफ

Posted On:Thursday, October 13, 2022


बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी शायद ही कोई फिल्म बनी है, जिसमें लैंडिंग के दौरान मौसम के कारण पायलट द्वारा फेस की जाने वाली मुश्किलों के बारे में बताया गया हो. हॉलीवुड में टॉम हैंक्स की ‘सुली’ और डेनजेल वाशिंगटन की ‘फ्लाइट’ के बाद अब बॉलीवुड में  अजय देवगन की ‘रनवे 34’ (Runway 34) दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ साथ सोचने पर मजबूर भी कर देगी. बता दें, फिल्म की कहानी 2015 में दोहा से कोचीन आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट पर आधारित एक सच्ची घटना है. हुआ यूं था कि खराब मौसम के कारण पायलट और कंट्रोल टावर के बीच बातचीत नहीं हो पा रही थी, जिसकी वजह से प्लेन क्रैश होने का डर बना हुआ था, लेकिन पायलट की सूझबूझ ने सभी को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचा लिया था.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में अजय देवगन विक्रान्त खन्ना नाम के एक तेजतर्रार और स्टाइलिश पायलट के किरदार में हैं. वहीं, खूबसूरत होने के साथ बेहद टैलेंटेड रकुल प्रीत सिंह उनकी को-पायलट की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में वे लोगों से भरी फ्लाइट को दोहा से लेकर कोच्चि पहुंचते हैं, लेकिन खराब मौसम की वजह से प्लेन को लैंड करना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में पायलट विक्रांत (अजय देवगन) प्लेन को बैंगलोर के बजाए त्रिवेंद्रम में उतारने का फैसला लेते हैं. दरअसल, निर्धारित रनवे पर उतारने की लाख कोशिशों के बावजूद टीम प्लेन लैंड नहीं कर पाती है.

विक्रान्त जो एक अनुभवी पायलट हैं, वो बिना किसी हताहत के चौंका देने वाली मुश्किलों के बावजूद, रनवे 34 पर प्लेन की लैंडिंग कराते हैं. इस लैंडिंग के साथ फिल्म की कहानी में बड़ा मोड़ आता है. दरअसल, जहां विक्रान्त को उसके साहसी काम के लिए सराहना मिलनी चाहिए, वहां उसपर उंगलियां उठाई जाती हैं और कुल मिलाकर यही है इस शानदार फिल्म की दिलचस्प कहानी. अब ये जानने के लिए की इस कहानी में पायलट के साथ क्या होता है? और किस तरह से सामने आती है मामले की सच्चाई? इन सवालो के जवाब के लिए आपको देखनी पड़ेगी रोमांच से भरी ये फिल्म.

अभिनय और कैसी है फिल्म?

‘रनवे 34’ इंडिया की इकलौती एविएशन फिल्म है, जो इसे और भी खास बनाती है. साथ ही कहने की जरूरत नहीं है कि यह बेहद शानदार तरीके से बनाई गई फिल्म है, जिसमें अजय देवगन ने एक्टिंग की क्षमता के साथ निर्देशन में भी जान फूंकी है. बात करें महानायक अमिताभ बच्चन की, जो फिल्म में साफतौर से इंटरवल के बाद एंट्री लेते हैं, वह पहले से ही रोमांच से भरी कहानी को एक महत्वपूर्ण रफ्तार देते हैं.

वहीं, दो बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने वालीं सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी अपनी भूमिका के साथ फिल्म में अपनी छाप छोड़ी है. एक को-पायलट के रूप में एक्ट्रेस ने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस अपने आत्मविश्वास के साथ शानदार एक्टिंग से स्टार परफॉर्मर बनकर सामने आई हैं.

कुल मिलाकर रनवे 34 अजय देवगन की बेस्ट फिल्मों में से एक है। फिल्म में टेक्निकल, इमोशनल और मसाले का अच्छा तड़का दिया गया है और इसे सिनेमाघरों में देखा जा सकता है। 


चण्डीगढ़ और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !


मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. chandigarhvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.