चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट से भगोड़ा घोषित किए गए 14 आरोपियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पीओ एंड समन स्टाफ की टीम ने इंस्पेक्टर शेर सिंह की अगुआई में यह कार्रवाई की। ये सभी आरोपी चेक बाउंस, चोरी, एनडीपीएस, धोखाधड़ी, शराब तस्करी और मारपीट जैसे मामलों में फरार चल रहे थे।
एनडीपीएस, चोरी और तस्करी जैसे गंभीर मामलों में भगोड़े घोषित किए गए 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें सेक्टर-25 का गौरव उर्फ बिंदू, सेक्टर-56 का रवि, मोहाली की मोनिका उर्फ मोना, सेक्टर-26 का जंग बहादुर, मलोया का कुलदीप और सेक्टर-32 की खुशी मल्होत्रा शामिल हैं। खुशी 8 साल तिहाड़ जेल में भी रह चुकी है।
वहीं चेक बाउंस के केसों में फरार 8 आरोपियों को भी दबोचा गया है। इनमें बुडै़ल का प्रशांत, रोपड़ का मंजीत सिंह, यमुनानगर का सुमित, सेक्टर-45 का विकास खंडेलवाल, रेवाड़ी का अजय अरोड़ा, मोहाली का आदित्य कपूर, जीरकपुर की मीनाक्षी और लुधियाना का विवेक कपिला शामिल हैं।