चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पांच चोरी की बाइक, दो नकली नंबर प्लेट, सात मोबाइल फोन और एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ थाना-31 में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस उनकी गतिविधियों की गहन जांच कर रही है।
गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई। थाना-31 प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की जानकारी पर एएसआई सतनाम सिंह की अगुवाई में टीम इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में गश्त कर रही थी। मलोया के रहने वाले संदीप उर्फ सनी और नीरज उर्फ कल्लू को सेक्टर-47 ए/बी टर्न के पास नकली नंबर प्लेट वाली स्प्लेंडर बाइक पर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरी की बाइक और अन्य सामान की चोरी स्वीकार की।
दोनों आरोपियों के तीसरे साथी नीतीश उर्फ नोनू को बीएसएफ हेडक्वार्टर रोड, एयरपोर्ट एरिया में पकड़ा गया। वह जंगल में चोरी की बाइक छुपाते पाए गए थे। जांच में यह भी पता चला कि बाइक पर लगे नंबर नकली थे और ये बाइक सेक्टर-34 से चोरी की गई थी। गिरफ्तारी से पुलिस को चोरी की वारदातों के पीछे किसी बड़े गैंग की जांच में मदद मिलेगी।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ सनी, नीरज उर्फ कल्लू और नीतीश उर्फ नोनू के रूप में की है। संदीप पर पहले भी लूट का मामला दर्ज है, जबकि अन्य दोनों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि चोरी की बाइक का इस्तेमाल अन्य अपराधों में किया गया या नहीं।