चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में बुधवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। सेक्टर-45 में देव समाज कॉलेज के पास तेज रफ्तार लाल रंग की थार गाड़ी ने दो बहनों को बेरहमी से कुचल दिया। हादसे में बड़ी बहन सोजेफ (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन इशा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद दोनों बहनें कई फीट दूर जा गिरीं।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब दोनों बहनें कॉलेज से लौटकर ऑटो का इंतजार कर रही थीं। तभी लाल रंग की थार ने उन्हें टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। जांच में सामने आया है कि जिस थार से दुर्घटना हुई, उसके चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में दर्जनों चालान पेंडिंग हैं। पुलिस ने गाड़ी को ट्रेस कर लिया है — वह एक एजेंसी में छोड़ी गई थी, लेकिन आरोपी चालक अब तक फरार है।
हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता ने कहा, “हमारी बेटी ही घर चलाती थी, और उसे बेरहमी से कुचल दिया गया। अगर हम जैसे गरीब लोग होते तो अब तक जेल में होते, लेकिन आरोपी अब तक आज़ाद घूम रहा है।” परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल सेक्टर-45 बुडैल में किराये के मकान में रह रहा था।
सोजेफ कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर कोर्स भी कर रही थी। उसकी बहन इशा हर दिन उसके साथ कॉलेज जाती थी। उस दिन भी दोनों घर लौट रही थीं, लेकिन एक लापरवाह ड्राइवर की रफ्तार ने सोजेफ की जिंदगी छीन ली। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।