चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की संदिग्ध मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस केस में अब नया मोड़ तब आया जब मृतक अधिकारी के निजी गनमैन और मुख्य गवाह सुशील कुमार की पत्नी सोनी देवी ने सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति को रोहतक जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
सोनी देवी ने अधिकारियों को लिखे अपने पत्र में कहा कि उनके पति कोई आम कैदी नहीं हैं, बल्कि पूरण कुमार की मौत के रहस्य को उजागर करने वाले सबसे अहम गवाह हैं। उन्होंने दावा किया कि सुशील के पास ऐसे अहम सबूत हैं, जो इस केस की सच्चाई सामने ला सकते हैं। इसी वजह से जेल में उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर यातनाएं दी जा रही हैं, ताकि वे सच बाहर न ला सकें।
इस पत्र के सामने आने के बाद जेल विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल महानिदेशक आलोक कुमार राय ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने आदेश जारी कर सुशील कुमार को रोहतक से अंबाला सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।
साथ ही, धमकियों और प्रताड़ना के आरोपों की जांच के लिए रोहतक जेल अधीक्षक को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सुशील कुमार के पास मौजूद जानकारियां आईपीएस पूरण कुमार की मौत की असली कहानी सामने लाएंगी।