चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। तुरंत हाईकोर्ट को दोपहर 2 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया और पुलिस ने कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतते हुए हाईकोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया और आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया।
हाईकोर्ट के पास होने के कारण पंजाब विधानसभा और सचिवालय की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ के मशहूर इलांते मॉल को भी एहतियातन खाली कराया गया है। सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहे हैं और किसी भी संदिग्ध चीज़ या गतिविधि को नजरअंदाज़ नहीं किया जा रहा है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सभी वकीलों और फरियादियों से सतर्क रहने की अपील की है। बार की ओर से कहा गया है कि अगर किसी को कोई लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत बार ऑफिस को सूचना दें। कोर्ट प्रशासन ने हालात को देखते हुए लंच तक अदालती कार्यवाही रोक दी है, जो दोपहर 2 बजे से फिर से शुरू होगी।
धमकी की जांच में पुलिस की साइबर सेल भी जुट गई है। धमकी देने वाले की पहचान के लिए टेक्निकल डंप डेटा और संबंधित डायवर्जन खंगाले जा रहे हैं। बार सचिव गगनदीप जम्मू के अनुसार, हाईकोर्ट कैंपस में सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए गए हैं और पुलिस के सर्च ऑपरेशन में सभी से सहयोग की अपील की गई है। मौजूदा हालात में परिसर में मौजूद हर व्यक्ति की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।