चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ उपमंडल के राजपुरा गांव में बुधवार को एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। दिनदहाड़े हुए इस हमले में प्रवीण नाम के युवक को तेजधार हथियारों से बुरी तरह घायल किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ के पीजीआई में रेफर किया गया, जहां वह फिलहाल आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इस खौफनाक वारदात ने पूरे गांव में डर का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं।
प्रवीण दोपहर के समय अपने घर से बाजार के लिए निकला था। जैसे ही वह राजपुरा-खेड़ा मार्ग पर पहुंचा, वहां पहले से छिपे हमलावरों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने प्रवीण पर तेजधार हथियारों से लगातार वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। बेहोश होने तक हमलावर हमला करते रहे और फिर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और गंभीर हालत में प्रवीण को नालागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद नाजुक बताई और उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है और डॉक्टरों का कहना है कि अगले कुछ घंटे उसके लिए बेहद अहम हैं।
सूत्रों का कहना है कि प्रवीण और मुख्य आरोपी पहले से किसी पुराने विवाद में उलझे हुए थे। यह आपसी रंजिश इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले से हमला करने की साजिश रच ली थी। फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने प्रवीण के परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।