चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लोगों को ब्लैकरॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और अन्य झूठे ऐप्स के ज़रिए WhatsApp और Skype कॉल्स पर झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर रहे थे। पुलिस ने डीएसपी वेंकटेश की निगरानी और साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर इरम रिजवी की अगुवाई में यह ऑपरेशन किया।
पहले मामले में सेक्टर 21 के कनव खन्ना से ब्लैकरॉक ट्रेडिंग के नाम पर ₹1.08 करोड़ की ठगी की गई। उसे “FF BlackRock Investment Institute” नाम के ग्रुप में जोड़ा गया था, जहां मुनाफे का लालच देकर पैसे मंगवाए गए। जांच में पता चला कि ₹49 लाख आरोपी माधव प्रजापति के अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह, माधव प्रजापति और वघेला प्रफुल को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे केस में सेक्टर 40 के सतिंदरपाल सिंह को फर्जी FedEx कॉल पर स्काइप ऐप डाउनलोड कराकर बैंक डिटेल ली गईं। फिर उसके नाम पर ₹10 लाख का लोन पास कराकर ₹9.76 लाख निकाल लिए गए। रकम गुजरात में ट्रेस हुई, जिसके बाद विजापुर से गौतम ठाकोर और हीरेन पटेल को गिरफ्तार किया गया।
तीसरे केस में मनीमाजरा निवासी विकास शर्मा को CoinDCX ग्रुप में जोड़कर ऑनलाइन टास्क और रिटर्न के नाम पर ठगा गया। ₹32,740 की रकम आरोपी वघेला प्रफुल के खाते में ट्रांसफर हुई थी। उसे भरूच से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को सभी मामलों में एक सुनियोजित ठगी गैंग का संकेत मिला है और आगे की जांच जारी है।