चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में कोठी पर हुए ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी और आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के खिलाफ एनआईए ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। हैप्पी पर पहले ही पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है। माना जा रहा है कि वह अमेरिका में छिपा हुआ है, और उसकी धरपकड़ के लिए जांच एजेंसियां लगातार प्रयासरत हैं। इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें रोहन, विशाल मसीह, अमरजीत सिंह, आकाशदीप सिंह और कुलदीप शामिल हैं।
पिछले साल 11 सितंबर को सेक्टर-10 स्थित कोठी पर हैंड ग्रेनेड हमला हुआ था। घटना के बाद रोहन और विशाल मौके से फरार हो गए थे। इंटरनेट मीडिया पर आतंकी हैप्पी पासिया ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। माना जाता है कि हमले की योजना पासिया ने ही बनाई थी।
एनआईए की टीम हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संपर्क बना रही है। जांच एजेंसियां उसे पकड़ने के लिए ठोस सबूत जुटा रही हैं। इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में हमले की साजिश और इसके पीछे के उद्देश्य का खुलासा किया गया।