चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ पुलिस के पीओ एंड समन स्टाफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेक बाउंस और अन्य आपराधिक मामलों में फरार चल रहे चार भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये आरोपी लंबे समय से छिपकर रह रहे हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर शेर सिंह की अगुआई में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने दबिश देकर इन आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, अब भी कई अन्य भगोड़े फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में पहला नाम सेक्टर-56 निवासी पंकज उर्फ बिल्ला का है, जो एक्साइज एक्ट के मामले में फरार था। दूसरा आरोपी धनुष उर्फ टोटला ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, धनास का रहने वाला है, जिस पर डकैती की कोशिश, धमकी, चोरी और अवैध सामान रखने के गंभीर आरोप हैं और थाना इंडस्ट्रियल एरिया में केस दर्ज है।
तीसरा आरोपी दिल्ली के पालम इलाके के अफुल के रूप में पहचाना गया है, जिस पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज था। वहीं चौथा आरोपी हिमाचल प्रदेश के बद्दी के रहने वाला संजय कुमार है, जिसे चेक बाउंस (धारा 138 एनआई एक्ट) के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि ये सभी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, इन चारों की गिरफ्तारी के बाद अब अगला फोकस बाकी बचे भगोड़ों को पकड़ने पर है। इसके लिए लगातार रेड और निगरानी की जा रही है। चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि फरार अपराधियों के बारे में किसी भी तरह की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि उन्हें जल्द से जल्द कानून के हवाले किया जा सके।