चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले इमर्जिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को काफी समय से इस आरोपी की तलाश थी, जो पिछले चार साल से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की पीओ और समन स्टाफ की टीम ने चंडीगढ़ के सेक्टर-35 इलाके में घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गुरप्रीत सिंह के खिलाफ करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ 63 लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत दी है। पीड़ितों का आरोप है कि एमडी पद पर रहते हुए गुरप्रीत ने प्लॉट दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठी। आरोपी के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में भी कई मामले लंबित हैं। उसके साथ-साथ पुलिस ने इस अभियान में फरार चल रहे 12 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है।
अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में चोरी के केस में बाबूराम, मारपीट व धमकी के मामले में आकाश उर्फ नोनी, और चेक बाउंस के मामलों में अवतार सिंह, सुनील कुमार, संजय कुमार, अभिराम वीर, गुरदीप सिंह, राम कुमार, लखवीर सिंह, रविंदर कुमार और मुकुल ममगाईं शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।