चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। खुड्डा लौहरा से नयागांव को जोड़ने वाली सिंगल लेन सड़क पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी और चालक कई फीट हवा में उछलकर पास की पटियाला की राव नदी में गिर गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद स्कूटी नदी के बीच जाकर फँस गई, जबकि युवक करीब 15 फीट दूर मुंह के बल गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। घायल युवक को पीजीआई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक नयागांव का निवासी शुभम था, जिसने हाल ही में नई स्कूटी खरीदी थी, जिस पर अस्थायी नंबर प्लेट लगी हुई थी।
हादसा खुड्डा लाहौरा पुल के पास सरकारी स्कूल के समीप हुआ। पीजीआई पुलिस ने मौके से दोनों क्षतिग्रस्त वाहन जब्त कर लिए हैं। आरोपी स्कॉर्पियो चालक मनप्रीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके मेडिकल परीक्षण से यह पता लगाया जाएगा कि हादसे के समय वह नशे की स्थिति में था या नहीं।