चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: धनास गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से एक पिस्टल, हथौड़ा, कुल्हाड़ी और दो कारें बरामद की गई हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों में धनास निवासी वरिंदर कुमार उर्फ डाडू, सुरेश उर्फ भिंडी, मोहाली के ढकोली निवासी तुषार, किशनगढ़ के राकेश उर्फ रॉकी, सोनीपत के रवि उर्फ रब्बू, राहुल, सौरव और सन्नी उर्फ सन्नी गोहाना शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपित घटना के बाद फरार थे और लगातार ठिकाने बदल रहे थे।
घटना 27 सितंबर की रात करीब 9:20 बजे धनास के मकान नंबर 105 में हुई थी। गोलीबारी में सुनील कुमार नाम का युवक घायल हुआ, जिसे पीजीआई में भर्ती कराया गया। सुनील ने बताया कि वह अपने दोस्तों अमरजीत सिंह उर्फ तोता, अभिषेक और अमित के साथ घर में बैठा था, तभी हथियारों से लैस करीब 7-8 लोग अमरजीत पर हमला करने पहुंचे। दरवाजा बंद करने की कोशिश में सुनील को गोली लग गई और हमलावर धमकी देते हुए भाग गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए तुरंत विशेष टीम बनाई और सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल्स की मदद से आरोपितों तक पहुंची। जांच में सामने आया कि मुख्य वजह अमरजीत और परवेश उर्फ बावा के बीच पुराना झगड़ा था। मुख्य आरोपी सन्नी गोहाना ने गोली चलाई थी, जबकि बाकी आरोपितों ने हथौड़े और डंडों से हमला किया था।