चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले सचिन के साथ चंडीगढ़ में दर्दनाक घटना घटी। सचिन का आरोप है कि जब वह दवा लेने के लिए शहर आया था, तभी जेडब्लयूमेरिएंट चौक पर उसकी पत्नी के साथ पुलिस वर्दी में आए दो लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसका बच्चा और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। सचिन का कहना है कि घटना के बाद उसने पुलिस में शिकायत देने की कोशिश की, लेकिन किसी भी थाने में उसकी बात नहीं सुनी गई।
सचिन ने बताया कि पहले वह नजदीकी पुलिस स्टेशन गया, पर वहां उसे थाने में घुसने तक नहीं दिया गया। फिर वह एसडीएम कार्यालय पहुंचा, जहां कर्मचारियों ने उल्टा धमकी दी कि उसके खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद उसने सेक्टर-34 और सेक्टर-36 थाने में भी शिकायत देने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि यह उनका एरिया नहीं है और उसे वापस लौटा दिया। सचिन का कहना है कि अब वह समझ नहीं पा रहा कि आखिर वह अपनी शिकायत लेकर कहां जाए।
सचिन ने रोते हुए बताया कि वह सिर्फ दवा लेने आया था, लेकिन अब उससे उसका बच्चा ही छीन लिया गया है। उसने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और कहा कि अगर सुनवाई नहीं हुई, तो उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। वारदात को 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक एरिया विवाद में ही उलझी है।
जानकारों के मुताबिक, जेडब्लयूमेरिएंट चौक को चार पुलिस थाने कवर करते हैं—सेक्टर-34, 36 और 17 की पुलिस चौकियां इस क्षेत्र से जुड़ी हैं। ऐसे में आम नागरिकों को यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि घटना किस थाने के अंतर्गत आती है। सचिन का कहना है कि पुलिस न तो उसे थाने के प्रभारी से मिलवा रही है और न ही उसकी शिकायत दर्ज कर रही है, जिससे वह दर-दर भटकने को मजबूर है।