चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में बने एक नामी क्लब 'पाइप एंड बैरल' में हुक्का परोसे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को रविवार देर रात इस बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम ने वहां छापेमारी की। क्लब में चुपचाप हुक्का सर्व किया जा रहा था, जिसे रंगे हाथों पकड़ा गया।
जांच के दौरान क्लब में हुक्के की व्यवस्था मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके से हुक्का जब्त किया। इसके बाद क्लब के संचालक सुमेश गगनेजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान सेक्टर 50 स्थित प्रोग्रेसिव सोसाइटी के निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने शहर के सभी क्लब मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि क्लबों में किसी भी तरह का नशा परोसने पर अब बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा दोबारा पाया गया, तो न सिर्फ कानूनी कार्रवाई होगी, बल्कि क्लब मालिकों को जेल भी जाना पड़ सकता है।
एसएसपी ने यह भी कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखना और खेलों की तरफ प्रेरित करना पुलिस की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे रात के समय अपने-अपने क्षेत्र के क्लबों की निगरानी करें और चेकिंग बढ़ाएं ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।