चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के डेराबस्सी इलाके में स्थित यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में कश्मीरी छात्रों के साथ हुई हिंसा ने चिंता बढ़ा दी है। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन का आरोप है कि कुछ बाहरी लोगों और छात्रों ने रात के वक्त हॉस्टल में घुसकर कश्मीरी छात्रों पर तेजधार हथियारों से हमला किया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने छात्रों के कपड़े तक फाड़ दिए और एक छात्र को गंभीर चोटें भी आई हैं।
इस हमले में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि कॉलेज की सुरक्षा पूरी तरह नाकाम रही। सुरक्षाकर्मी न तो समय रहते पहुंचे और न ही हमले को रोक सके। छात्रों के मुताबिक, पुलिस भी समय पर मौके पर नहीं पहुंची, जिससे हमलावर और भी निडर हो गए। संस्थान में 100 से ज्यादा कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं, जिनमें अब डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
इस घटना पर जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, दोषियों को सज़ा दिलाने और छात्रों के सम्मान की रक्षा की अपील की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर भरोसा दिलाया है कि वह खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामला ग्राउंड में हुई कहासुनी से शुरू हुआ था और अब जांच जारी है।