चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: मोहाली के फेज-1 में डीसी कार्यालय के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां साधु के वेश में आए दो लुटेरों ने एक व्यक्ति को हिप्नोटाइज कर उसकी सोने की चेन लूट ली। पीड़ित रवि कुमार, जो पंजाब वाटर रिसोर्स विभाग में कार्यरत हैं, अपनी कार में शिव मंदिर के पास बैठे थे। तभी दो लोग साधु के भेष में आए और उनमें से एक ने रवि से बातचीत शुरू कर दी। बातों-बातों में उन्होंने ऐसा जादू डाला कि रवि खुद ही अपनी चेन उतारकर उन्हें दे बैठे।
कुछ देर बाद जब रवि को होश आया, तो उन्होंने देखा कि उनकी चेन गायब थी और लुटेरे फरार हो चुके थे। तुरंत उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। यह पूरी वारदात मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी साफ-साफ रवि के गले से चेन उतरवाते दिख रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रवि ने फेज-1 पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस के धीमे रवैए से निराश होकर उन्होंने ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कराई है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।