चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: पंजाब पुलिस के लिए उस वक्त मुश्किल खड़ी हो गई जब एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार एक आरोपी गोपी, पुलिस कस्टडी से चकमा देकर पीजीआई चंडीगढ़ से फरार हो गया। यह घटना एएसआई विजय कुमार और एएसआई सुरम चंद की मौजूदगी में हुई, जो आरोपी को इलाज के लिए पीजीआई लेकर आए थे।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी गोपी को पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट से उसे होशियारपुर जेल भेजा गया, लेकिन वहां उसकी तबीयत बिगड़ने के कारण पहले अमृतसर अस्पताल और फिर डॉक्टरों की सलाह पर चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया।
चंडीगढ़ पहुंचने पर गोपी को एएसआई विजय कुमार और सुरम चंद की निगरानी में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन जैसे ही आरोपी को पीजीआई परिसर में लाया गया, उसने किसी तरह मौका पाकर दोनों पुलिसकर्मियों को चकमा दिया और भाग निकला।
पुलिसकर्मियों ने आसपास के इलाके में काफी देर तक उसकी तलाश की, लेकिन गोपी का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने अपने सीनियर अफसरों को इस बारे में जानकारी दी। फरारी की घटना के बाद सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह की शिकायत पर थाना-11 में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।