चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: पंचायत चुनावों के मद्देनज़र अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी STF नवनीत भुल्लर ने जानकारी दी कि हरियाणा और पंजाब से भारी मात्रा में शराब उत्तराखंड में लाने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद टीम को निगरानी पर लगाया गया था।
इसी क्रम में शुक्रवार रात आशारोड़ी चेकिंग बैरियर पर STF और क्लेमटाउन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से 322 बोतल यानी करीब 27 पेटी रॉयल स्टैग ब्रांड की चंडीगढ़ मार्क शराब बरामद हुई। शराब की इतनी बड़ी खेप देखकर पुलिस भी चौंक गई।
कार चालक सुनील कुमार, जो हरियाणा के कैथल जिले के करोरा गांव का रहने वाला है, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब चंडीगढ़ से खरीदी गई थी और रायपुर के चूना भट्टा क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी।
STF के अनुसार, इस गिरफ्तारी से एक बड़े शराब तस्करी नेटवर्क के सुराग मिले हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि आगामी चुनावों में शराब के जरिए वोट प्रभावित करने की कोशिश हो सकती है, इसलिए कार्रवाई को और तेज किया जाएगा।