चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चोरी हुई कार पर चालान का झटका
चंडीगढ़ की सेक्टर-37 निवासी सोमा देवी की कार 15 जनवरी को उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी शिकायत दी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक चोर का कोई सुराग नहीं लगा, बल्कि उल्टा उन्हें लगातार ई-चालान मिल रहे हैं। उनकी कार का पंजीकरण नंबर मोहाली (PB 65) का है और चोरी के बाद से ही कोई अज्ञात व्यक्ति इसे बेधड़क चला रहा है।
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कार को लालबत्ती तोड़ते, तेज रफ्तार में दौड़ते और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते देखा गया है। नतीजा ये कि अब तक सोमा देवी के नाम आठ चालान कट चुके हैं। पुलिस के पास हाई-टेक सिस्टम होने के बावजूद चोर को पकड़ने की जगह, चालान सीधे पीड़िता के घर पहुंच रहे हैं।
सोमा देवी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब पुलिस चोर द्वारा किए गए नियम उल्लंघन को ट्रैक कर रही है, तो फिर वह कार और अपराधी को पकड़ने में नाकाम क्यों है? उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोर को पकड़ा जाए और उन्हें इस झंझट से छुटकारा मिले।