चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: ऊना के ग्राम पंचायत अपर अरनियाला के 19 वर्षीय हरदीप सिंह उर्फ जिया के अपहरण को पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने चंडीगढ़ और पंजाब के कई स्थानों पर छापेमारी की, जहां युवक के दोनों मोबाइल की लोकेशन मिली थी। हालांकि, जब पुलिस वहां पहुंची, तो पता चला कि मोबाइल पहले ही बेचे जा चुके हैं।
इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब एक 19 वर्षीय युवती का नाम सामने आया। हरदीप के परिजनों का आरोप है कि वह इसी युवती के बुलाने पर घर से निकला था। मंगलवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवक—एक सिख युवक सहित—हरदीप की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में उसके कंधे पर तेज धार वाले हथियार से किए गए वार का घाव भी दिख रहा है। परिजनों ने इस युवती समेत छह लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया के अनुसार, सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। युवक की तलाश के लिए पंजाब गई पुलिस टीम के साथ उसके परिजन भी शामिल हैं।