चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया, जो चोरी की गई लग्जरी कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। पुलिस को चंडीगढ़ से चोरी हुई इस कार की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर चेकिंग बढ़ाई गई और आरोपी को पकड़ लिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज प्रताप सिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी बिजनौर निवासी अरबाज सैफी है, जिसे सिखेड़ा बम्बा के पास रोका गया। तलाशी लेने पर पुलिस को चोरी की गई लग्जरी कार के साथ एक तमंचा भी बरामद हुआ। कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने यह कार चंडीगढ़ से चुराई थी और पहचान छुपाने के लिए उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।