चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ की खूबसूरत सुखना लेक पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने एक विशालकाय अजगर को पेड़ पर लिपटा हुआ देखा। करीब 10 फुट लंबा यह अजगर झील के किनारे स्थित एक पेड़ की ऊंची शाखाओं पर नजर आया। इतनी बड़ी लंबाई वाले अजगर को देखकर लोग हैरान रह गए और इलाके में हलचल मच गई।
सोमवार सुबह यह नजारा सुखना लेक के रेजुलेटरी एंड के पास देखा गया। वॉक के लिए आए एक शख्स ने जैसे ही अजगर को देखा, उसने जोर से आवाज लगाई। यह सुनते ही वहां मौजूद अन्य लोग घबरा गए और पीछे हटने लगे। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद चौकी के जवान पहुंचे और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने को कहा।
जल्द ही वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने पेड़ के चारों ओर घेरा बना लिया और हाइड्रोलिक गाड़ी की मदद से अजगर को उतारने की कोशिश की। लेकिन अजगर बार-बार ऊपर की शाखाओं पर चढ़ता जा रहा था, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल होता गया। टीम को उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संभव है पेड़ पर किसी छोटे जानवर को देखकर अजगर ऊपर चढ़ गया हो। राहत की बात रही कि इतने भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। सुखना लेक पर रोजाना सैकड़ों लोग सैर के लिए आते हैं, इसलिए समय पर रेस्क्यू से बड़ी अनहोनी टल गई।