चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: सिरमौर जिले के खजुरना क्षेत्र में चंडीगढ़-देहरादून नेशनल हाईवे-07 पर ट्रैफिक की परेशानियों से जल्द निजात मिलने वाली है। यहां मारकंडा नदी पर नए 180 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है और इसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अगर समय पर निर्माण पूरा हो गया, तो अप्रैल या मई 2026 तक यह पुल यातायात के लिए खुल सकता है।
यह नया पुल नाहन से लगभग 8 किलोमीटर दूर बन रहा है। पिलर खड़े किए जा चुके हैं और फिलहाल पुल पर स्लैब डालने के लिए शटरिंग का काम चल रहा है। पुल के तैयार होने से हाईवे पर करीब 400 मीटर की दूरी कम हो जाएगी और मार्ग पर वाहन चालकों के लिए आवाजाही भी आसान और सीधी हो जाएगी। निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी, नाहन मंडल के जरिए कराया जा रहा है।
वर्तमान में मारकंडा नदी पर स्थित पुराना आर्ट ब्रिज काफी जर्जर और संकरा हो चुका है। रोजाना हरिद्वार, देहरादून, पांवटा साहिब, चंडीगढ़, शिमला और नाहन की तरफ जाने वाले हजारों छोटे-बड़े और भारी वाहन इसी ब्रिज से गुजरते हैं। ब्रिज के दोनों छोरों पर तीखे मोड़ और चौड़ाई कम होने की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही, पैदल यात्री इसे पार करते समय भी असुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि फुटपाथ नहीं हैं।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने नए पुल की प्रपोजल तैयार कर केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया। विभाग के मुताबिक, नए पुल के दोनों ओर फुटपाथ भी बनाए जाएंगे, जिससे राहगीर सुरक्षित रूप से पुल पार कर सकेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि नया पुल आने से पांवटा साहिब, चंडीगढ़, शिमला और नाहन की तरफ आवाजाही काफी सुगम हो जाएगी और पुरानी जर्जर स्थिति वाली पुल की समस्या दूर होगी।