चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: रंजीत सागर डैम से वीरवार को कुल 35,753 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। अस्थाई बांध इस पानी की तेज धारा के कारण क्षतिग्रस्त हो गए और बांध की बोरियां बहती नजर आईं।
सुबह 11:30 बजे डैम का चार नंबर फ्लड गेट 1 मीटर तक खोला गया। दोपहर 1 बजे तीन और पांच नंबर गेट भी एक-एक मीटर तक खोले गए। दोपहर 3 बजे डैम का जलस्तर 523.440 मीटर रिकॉर्ड किया गया।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित चमेरा जल विद्युत परियोजना से इस समय केवल 918 क्यूसेक पानी झील में आ रहा है, क्योंकि वहां विद्युत उत्पादन रोक दिया गया है। वहीं, 600 मेगावाट क्षमता वाली रंजीत सागर परियोजना की चारों इकाइयां पूरी क्षमता से उत्पादन कर रही हैं।
डैम अधिकारियों के अनुसार, फ्लड गेटों और विद्युत उत्पादन के पानी को मिलाकर कुल 35,754 क्यूसेक पानी रावी नदी में छोड़ा जा रहा है। इस कार्रवाई से नदी किनारे बनाए गए अस्थाई बांधों और आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की जरूरत है।