लखनऊ न्यूज डेस्क: लखनऊ इमारत ढहने की घटना में रविवार सुबह बचावकर्मियों द्वारा मलबे से तीन और शव बरामद किए जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। इस घटना में 28 लोग घायल हुए हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित ढही इमारत में गोदाम और मोटर वर्कशॉप थे। राहत आयुक्त जी एस नवीन के अनुसार, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने बचाव अभियान के दौरान राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के शव बरामद किए हैं।
जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब ध्यान इस बात पर है कि मलबे के नीचे कोई और न फंसा रहे। बचाव अभियान जारी है।
पूरा मामला:
‘हरमिलाप बिल्डिंग’ के नाम से पहचानी जाने वाली इस इमारत का इस्तेमाल दवा व्यवसाय के गोदाम के रूप में किया जाता था। शनिवार शाम करीब 5 बजे यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि करीब चार साल पहले बनी इस इमारत में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। हादसे के समय ज्यादातर पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे। घायलों को लोकबंधु अस्पताल समेत कई अस्पतालों में ले जाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत के भूतल पर मोटर वर्कशॉप और गोदाम, प्रथम तल पर मेडिकल गोदाम और द्वितीय तल पर कटलरी गोदाम था।